रांची: रांची के पिठौरिया थान क्षेत्र के बाड़ू स्थित पेट्रोल पम्प के समीप सोमवार को दो बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 61 हजार 490 रुपये लूट कर फरार हो गए।
सेटिंग क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के एजेंट जवाहर लाल ठाकुर चार सेंटर का कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे।
इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते 12 अप्रैल को भी एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी से अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने 42 हजार रुपया लूटा था।