गिरिडीह में बारातियों से भरी बस पलटी, एक की मौत, तीन घायल

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: जिले के गांवा थाना क्षेत्र के पटना-भेलवा मेन रोड में मंगलवार की सुबह बरातियों से भरी बस के पलटने से मुंशी महतो ( 65 ) की मौत हो गई। जबकि घटना में तीन अन्य बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार मासूम रोडवेज नामक बस बरातियों को लेकर वापस गांवा के भिखी लौट ऱही थी।

इसी दौरान गांवा – पटना के भैलवा के समीप बस का सतुंलन गड़बड़ा गया और बस पलट गयी।

परिजनों को मुआवजा देने की मांग

इसमें तीन लोग बस के नीचे दब गए। काफी मशक्कत के बाद तीनों को जेसीबी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए स्वास्थ केंद्र भेजा गया, जहां मुंशी महतो की मौत हो गई।

घटना के बाद इस दौरान कुछ देर के लिए स्थानीय लोगों ने गांवा – डोरण्डा मेन रोड जाम कर मुंशी महतो के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी मिलने के बाद गांवा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों से बात कर रोड जाम हटाया।

Share This Article