बोकारो: पेटरवार थाना क्षेत्र पिछरी उत्तरी पंचायत के बड़काबांध निवासी राजू मिश्रा की 40 वर्षीय पत्नी प्रेमा मिश्रा की हत्या के आरोपी दो हफ्ते से फरार हैं।
पेटरवार पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लागातार छापेमारी कर रही है। विदित हो कि 15 अप्रैल को संदिग्ध अवस्था में प्रेमा मिश्रा की मौत पंखा से फांसी लगाकर कर हुई थी।
जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ मिश्रा साइड निवासी मृतका के बड़े भाई संतोष मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा ने पेटरवार थाना को आवेदन देकर पति सहित छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया।
पेटरवार पुलिस ने आवेदन के आधार पर 16 अप्रैल को पेटरवार पुलिस ने मामला दर्ज कर पति राजू मिश्रा, सास बालिका देवी, देवर अंगद मिश्रा, अरविंद मिश्रा, रंजीत मिश्रा, अभिराम मिश्रा, जरीडीह थाना क्षेत्र के तांतरी उत्तरी पंचायत निवासी मामा ससुर नरेंद्र मिश्रा को आरोपी बनाया है।
बहुत जल्द सभी आरोपियों को किया जाएगा गिरफ्तार
पेटरवार पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार आरोपियों एवं उनके संगे संबंधियों के घर छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी व जामा विधायक सीता सोरेन ने बोकारो एसपी चंदन कुमार झा को ट्वीट कर कांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी व मृतका परिवार वालों को न्याय दिलाने की मांग की है।
इस संदर्भ में बात करने पर थाना प्रभारी पुनम कुजूर ने बताया कि पेटरवार पुलिस के दवाब में एक आरोपी मृतका के पति राजू मिश्रा ने तेनुघाट कोर्ट में सरेंडर किया है। कहा कि बहुत जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।