लोहरदगा में कड़ी सुरक्षा के बीच लोगों ने अदा की गई जुमे की नमाज, इंटरनेट सेवा बंद

News Aroma Media
2 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा जिले में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। एहतियातन यहां दस अप्रैल से ही इंटरनेट (Internet) सेवा बंद है।

शुक्रवार को जुमा की नमाज को लेकर सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए थे। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थे।

स्वयं डीसी डा बाघमारे प्रसाद कृष्ण ,एसपी आर. रामकुमार पुरी सि्थति पर नजर रखे हुए थे। रैफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

जगह जगह शांति समिति की बैठक की जा रही है। लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी भय का माहौल है।

समुदाय के बीच शांति समिति की बैठक की जा रही है

इधर एसपी आर रामकुमार सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरु ग्राम में शुक्रवार को दल बल के साथ पहुंच कर हालात का जायजा लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु ग्राम में बिगड़ रहे हालात को देखते हुए ग्रामीणों से बात कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने कीअपील की।

इस दौरान अरु स्थित मस्जिद का मुआयना किया। साथ ही पूरे सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।

ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था को लेकर दो समुदाय के बीच शांति समिति की बैठक की जा रही है।

Share This Article