रांची मारवाड़ी कॉलेज के 11 स्टूडेंट का Ayant Software Pvt. Ltd. में हुआ चयन

Central Desk
1 Min Read

रांची: रांची के मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को प्लेसमेंट ड्राइव में अयंत सॉफ्टवेयर में 11 छात्रों का चयन हुआ है।

चयनित विद्यार्थी बीसीए, बायोटेक, बीकॉम और इकोनॉमिक्स आदि विभाग से हैं। प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ आरआर शर्मा ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

कंपनी की ओर से फूडिंग और पिक एंड ड्रॉप की सुविधा

शर्मा ने कहा कि चयनित स्टूडेंट्स को कोलकाता में सैलरी के साथ तीन महीने ट्रेनिंग दी जाएगी।

इसके बाद उनकी पोस्टिंग बोकारो में होगी जो कि यूएस के रिक्रूटमेंट प्रोसेस के लिए जिम्मेदार होंगे।

प्रोबेशन पीरियड के बाद इनकी सैलरी 2.4 लाख पर ईयर या अधिक बेस्ड ऑन देयर परफॉर्मेंस होगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से फूडिंग और पिक एंड ड्रॉप की सुविधा भी मिलेंगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

चयनित विद्यार्थियों को रांची विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ कामिनी कुमार, कॉलेज के प्रिसिपल डॉ मनोज कुमार आदि ने बधाई दी है।

Share This Article