गुमला: सरस्वती विद्या मंदिर गुमला के सभागार में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाई गई।
मौके पर विद्यालय के भैया बहनों के बीच भाषण, कविता, नृत्य और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कक्षा नवम से नयन केसरी, स्तुति सिंह तथा शिवानी कुमारी ने इंग्लिश तथा हिंदी भाषण द्वारा उनके स्वतंत्रता संघर्ष तथा जीवन गाथा पर प्रकाश डाला।
कक्षा नवम की बहन सुमन कुमारी वागीशा मिश्रा तथा कक्षा दशम की पुष्पांजलि कुमारी तथा लक्ष्मी कुमारी ने कविता पाठ द्वारा भैया बहनों में देश भक्ति का भाव जागृत किया।
सह सचिव के रूप में सुमन कुमारी का चयन हुआ
कक्षा षष्ठ से दशम तक की बहनों के मनमोहक नृत्य ने कार्यक्रम पर चार चांद लगा दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा , योगेंद्र कुमार मलिक तथा दिवस प्रमुख अजीत कुमार बाबू कुंवर सिंह के चित्र पर दीप जलाकर तथा पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार सिन्हा ने भैया बहनों से बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवन से जुझारूपन, देशभक्ति कर्तव्यनिष्ठ जैसे सद्गुणों को अपनाने की अपील की।
विद्यालय के आचार्य अक्षयवर नाथ पांडे तथा योगेंद्र कुमार मलिक ने अपने ओजपूर्ण भाषण से भैया बहनों में देश भक्ति रस का संचार किया।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में विद्यालय की आचार्या संगीता कुमारी द्वारा कन्या भारती का गठन किया गया।
कन्या भारती में अध्यक्ष के रूप में शिवानी कुमारी उपाध्यक्ष के रूप में पूजा कुमारी सचिव के रूप में लक्ष्मी कुमारी सह सचिव के रूप में सुमन कुमारी का चयन हुआ।