गिरिडीह में हुए सड़क दुर्घटना में बाराती की मौत

Central Desk
1 Min Read

गिरिडीह: चलती वाहन की खिड़की से सिर बाहर निकालकर थूकना एक युवक को बहुत महंगा पड़ा।

विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ पर पेशरा टांड़ गांव के समीप की है।

महतोडीह गांव के टोला मंझलातोल निवासी खुर्शीद अंसारी के पुत्र की शादी की बारात मधुपुर जा रही थी।

घटनास्थल पर ही मौत

इसमें इरफान अंसारी उर्फ बड़का एक बोलेरो पर सवार होकर बारात जा रहा था। दाहिनी और बैठे इरफान ने थूकने के लिए अपना सिर बाहर किया।

इस बीच विपरीत दिशा से एक वाहन के गुजरने से उसके माथे में चोट लगी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article