रांची: कांके थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग को सकुशल बरामद किया है।
मामले में पुलिस ने एक आरोपित जिक्रुला अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को बताया कि कांके थाने में नाबालिग के अपहरण का मामला 20 अप्रैल को दर्ज कराया गया था।
दर्ज मामले में बताया गया था कि नाबालिग इंटरमीडिएट की परीक्षा देने चुटिया स्थित संत पॉल कॉलेज बहू बाजार चुटिया गई थी, जहां से कांके निवासी जिक्रुला अंसारी बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ब्रिज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत नाबालिग सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया।
पुलिस दबिश के कारण नाबालिग को लेकर पहुंचा रांची
एसपी ने बताया कि टीम को अनुसंधान के क्रम में सूचना मिली कि दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा में है। एक टीम पश्चिम बंगाल के मालदा गई।
पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता ने अपहृत नाबालिग को रांची लाया। इसी क्रम में टीम ने कचहरी चौक के पास से अपहृत नाबालिग सकुशल बरामद किया।