सरायकेला में खड़े ट्रक से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: कांड्रा थाना अंतर्गत चौका-कांड्रा मार्ग पर रायपुर गांव के समीप मुस्कान लाइन होटल के सामने खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

सोमवार की सुबह हुई इस दुर्घटना में टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक काफी दूर तक उछल कर बीच सड़क पर आ गए जिससे दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक दोनों युवक कांड्रा थाना अंतर्गत पालूबेड़ा गांव के निवासी थे। बताया जाता है कि दोनों युवक सालखन मांझी और नागा टुडू सब्जी का कारोबार करते थे और सोमवार की सुबह दोनों प्रतिदिन की तरह सब्जी लाने बाइक से नीमडीह जा रहे थे।

पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है

वहां से प्रतिदिन सब्जी लाकर वे गम्हरिया के रामचंद्रपुर में लगने वाले हाट बाजार में बेचते थे।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदलबल पहुंचे कांड्रा थाना प्रभारी ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article