रांची: सिकिदिरी थाना पुलिस ने लुटेरा गिरोह के सदस्य समशेर आलम को गिरफ्तार किया है। अपराधी रामगढ़ के गिद्दी का रहने वाला है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बीते 21 अप्रैल को सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे दामाद कॉलोनी के पास से मेहबूब अंसारी से अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 55 हजार 435 रुपया नगद, एक टैब, ग्रुप रजिस्टर और अन्य कागजात तथा बाइक की चाबी को लूट कर फरार हो गए थे।
अपराधी के खिलाफ रांची में आठ और अन्य जिलों में नौ मामले दर्ज है
मेहबूब अंसारी बंधन बैंक (Bandhan Bank) इरवा में आरओ के पद पर प्रतिनियुक्त हैं। वह कलेक्शन के लिए निकले हुए थे, इसी दौरान उनके साथ लूटपाट की गई थी।
इस संबंध में उन्होंने अज्ञात दो अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सिल्ली किस्टोफर करकेट्टा के नेतृत्व में में एक टीम का गठन किया गया।
एसपी ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रामगढ़ से लूट में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया। इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक और लूटे गए बैग को बरामद किया गया।
इस मामले में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ रांची में आठ और अन्य जिलों में नौ मामले दर्ज है।