बोकारो DDC ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री ने शनिवार को सदर अस्पताल बोकारो का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों,दवा वितरण केंद्र,जांच घर का निरीक्षण किया।

मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं आदि के संबंध में पूछताछ की। निरीक्षण क्रम में सदर अस्पताल के पीछे बने बायो मेडिकल वेस्ट को अव्यवस्थित देख नाराजगी व्यक्त की।

उन्होंने बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप करने का निर्देश दिया। कहा कि ध्यान रखें इससे मरीजों एवं आस पास के लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

उन्होंने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डा. एबी प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक को इसे सुनिश्चित करने को कहा। डीडीसी ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Share This Article