खूंटी में मुर्गी चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई

News Aroma Media
3 Min Read

खूंटी: तोरपा थाना क्षेत्र के चुरगी मानहातू गांव में ग्रामीणों ने मुर्गी चोरी का आरोप लगाकर कार्तिक महतो की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे रस्सी से बांधकर पुलिस को सौंप दिया।

इस संबंध में कार्तिक महतो की माता मुरहू थाना के गानालोया गांव निवासी कलेश्वरी देवी के बयान पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

तोरपा थाना पुलिस को दिये गये आवेदन में कार्तिक महतो की मां ने कहा है कि उसका बेटा कार्तिक महतो और उसका दोस्त बच्चन महतो शुक्रवार की रात को कसामार गांव से मंडा मेला देखकर रात को घर लौट रहा था।

मानहातू गांव में ग्रामीणों ने दोनों पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे बंधक बनाये रखा।

सुबह में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़ित युवक पिटाई करने वालों में मानहातू गांव का ग्राम प्रधान अनसेलेम भेंगरा भी शामिल था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसका दूसरा साथी वचन महतो भागने में सफल रहा

इधर, मानहातू के ग्रामीणों ने भी तोरपा थाने को आवेदन देकर कार्तिक महतो और वच्चन महतो पर मुर्गी चोरी का आरोप लगाते हुए मोटरसाइकिल से भागने के दौरान गिरकर घायल होने की बात कही है।

इस संबंध में बेनासियुस भेंगरा द्वारा पुलिस को दिये गये ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन में कहा गया है कि वे दोनों भाई घर में सोये हुए थे।

उसी दौरान रात को लगभग 12:30 बजे किसी ने उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और उसके मुर्गी फार्म में घुस कर मुर्गी की चोरी करने लगा।

दोनों भाई किसी तरह खिड़ीक से बाहर आये, दो देखा कि एक युवक दो मुर्गे को पकड़े हुए था। दोनों भाइयों को देखकर युवक ने उन पर हमला कर दिया और दुसरा साथी जो मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर खड़ा था, उस पर जाकर बैठ गया और दोनों भागने लगे।

भागने के दौरान मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी और उसमें कार्तिक घायल हो गया। बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। उसका दूसरा साथी वचन महतो भागने में सफल रहा।

Share This Article