लातेहार: लातेहार जिले के बालूमाथ थाना अंतर्गत बारियातू टीओपी क्षेत्र में बारियातू से टंडवा जाने वाली सड़क पर मनातू बुलबुलिया नदी पुल के पास शनिवार को सुबह एक कार और बस की टक्कर हो गई। घटना में पांच यात्री घायल हो गए।
इनकी पहचान मिथलेश दास , उपेंद्र नाथ सहाय , राजेश झा ,नंदन सिंह और अंचल कुमार श्रीवास्तव के रूप में हुई है। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कार सवार मेदिनीनगर के कुन्दरी लेस्लीगंज शादी समारोह में गए थे। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही बस से आमने-सामने की टक्कर हो गई।