गिरिडीह: शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण किए जाने का एक मामला सामने आया है।
इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर आराेपी युवक बैरिया गांव निवासी राहुल रविदास सहित छह आरोपियों के विरुद्ध देवरी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़िता ने कहा कि आरोपी युवक राहुल शादी का प्रलोभन लगातार दो वर्षों तक यौन शोषण करता रहा। इसी दाैरान 10 की रात को फोन से बुलाकर जंगल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाया।