धनबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच काउंटिंग शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

धनबाद: कोयला नगर नेहरू कंपलेक्स में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण में तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में हुए मतदान की काउंटिंग (Counting) शुरू हो गई है।

मतगणना स्थल पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी, सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा, व्यय प्रेक्षक श्रवण कुमार प्रजापति, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद है।

पार्किंग की व्यवस्था डीएवी पब्लिक स्कूल में की गई है

नेहरू कंपलेक्स के मुख्य प्रवेश द्वार, तोपचांची, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी वज्रगृह के प्रवेश द्वार, मतगणना केंद्र के गैंगवे, बाह्य प्रवेश द्वार, नेहरू स्टेडियम तथा डीएवी पब्लिक स्कूल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त बैरिकेडिंग, यातायात, गश्ती दल, चिकित्सा, एंटी सबोटाज चेकिंग सहित सुरक्षा के दृष्टिकोण से अन्य प्रबंध भी किए गए हैं।

मतगणना कर्मियों के लिए नेहरू स्टेडियम में तथा सामान्य पार्किंग की व्यवस्था डीएवी पब्लिक स्कूल में की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article