बोकारो: देश के कई राज्यों में बढ़ते कोविड मरीजों को देखते हुए बोकारो रेलवे ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। जिसके तहत मंगलवार को बोकारो रेलवे स्टेशन कोविड जांच शुरू कर दी गई है।
यात्रियों के ट्रेन से उतने के साथ ही उन्हें कतराबद्ध कर सैंपल लिया जा रहा है। ताकि उनकी कोविड जांच की जा सके।
मंगलवार को सुबह ही रेलवे स्टेशन पर 100 से अधिक यात्रियों के सैंपल लिए गए। सर्वाधिक सैंपल एलेप्पी से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए गए।
सैंपल लेने के बाद ही सभी यात्री अपने घर के लिए रवाना हुए। एसएम एके हलधर ने कहा जिस प्रकार से देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
इसे देखते हुए बाहर से आने वाले यात्री का कोरोना टेस्ट अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए गए हैं।
कोविड जांच के साथ साथ स्टेशन परिसर में चिकित्सकों की पूरी टीम तैनात कर दी गई है। ताकि यात्रियों के जांच में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
मास्क पहनने की अपील
कोविड के बढ़ते मामले को देखते हुए मंगलवार को स्टेशन परिसर में तैनात सुरक्षाकर्मी मुश्तैद दिखे।
यात्रियों के लिए बनाए गए विशेष मार्ग से स्टेशन परिसर में जाने व बाहर निकलने दिया जा रहा था।
बिना मास्क पहने लोगो को स्टेशन परिसर में आने से मना किया जा रहा था। वहीं इन सबसे दूर रांची हावड़ा इंटरसिटी से उतरने वाले कई यात्री बिना मास्क के ही दिखे।
जबकि माईक से यात्रियों को मास्क पहनना जरुरी समेत अन्य कोरोना से बचने के संदेश लगातार सुनाए जा रहे थे।