दुमका: नक्सल प्रभावित शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर शिकारीपाड़ा कॉलेज मोड़ से राजबांध जाने वाले मुख्य सड़क के एक पुल में धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है।
पोस्टर में वन विभाग के पदाधिकारी को धमकी दिया गया है। पोस्टर के नीचे माओवादी लिखा हुआ है।
धमकी भरे परचे पर वन का काम देखने वाले सुनील सोरेन पर मनमाने तरीके से मजदूरों का हाजरी बढाकर पेमेंट आरोप लगाते हुए वन पदाधिकारी को हटाने का चेतावनी दिया है, सुनील सोरेन को नहीं हटाने पर अंजाम भुगतने का धमकी दिया है।
मामले में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच पोस्टर को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।