धनबाद : कड़ी सुरक्षा के बीच बेटी की शादी में पहुंचा वासेपुर का फहीम खान

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद: वासेपुर का फहीम खान छोटी बेटी जन्नत की शादी में शामिल होने के लिए 24 घंटे के पैरोल पर मंगलवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रांची होटवार जेल से धनबाद पहुंचा।

आज रात फहीम की छोटी बेटी का निकाह रेलवे ऑफिसर्स क्लब में होना है। इसके बाद कल यानी 11 मई की सुबह पुलिस पुनः उसे लेकर होटवार जेल के लिए निकल जाएगी।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही एक वीडियो जारी कर फहीम को जान से मारने की धमकी उसके ही भांजे प्रिंस खान ने दे रखी है।

धनबाद : कड़ी सुरक्षा के बीच बेटी की शादी में पहुंचा वासेपुर का फहीम खान

फहीम खान पिछले 13 साल से सागिर हत्याकांड मामले में सलाखों के पीछे कैद है

लिहाजा पुलिस फहीम की सुरक्षा में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती। पुलिस शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए है।

पुलिस इस दौरान फहीम खान को वासेपुर के कमर मखदुमी रोड स्थित उसे उसके घर भी लेकर नहीं जाएगी। फहीम खान पिछले 13 साल से सागिर हत्याकांड मामले में सलाखों के पीछे कैद है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फहीम खान पिछले 13 साल से सागिर हत्याकांड मामले में सलाखों के पीछे कैद है

फहीम खान की सुरक्षा में तैनात जवान कर रहे आने जाने वाले सभी लोगों की जांच

बता दें कि गैंगस्टर फहीम खान को जान से मारने की धमकी उसके ही भांजे प्रिंस खान ने दे रखी है। लिहाजा पुलिस फहीम की सुरक्षा में कोई कोताही बरतना नहीं चाहती।

इसलिए पुलिस की स्पेशल टीम रांची होटवार जेल से ही उसके साथ है। इतना ही नहीं, मंगलवार की सुबह बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह ने फहीम के घर वालों से संपर्क कर शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों के अलावा बावर्ची और अन्य लोगों के भी आधार कार्ड ले लिए हैं।

घर के मुखिया की इजाजत पर ही कोई शख्स फहीम से मुलाकात कर सकेगा। बाकी किसी अन्य को फहीम से मिलने या उसके आसपास जाने की भी इजाजत नहीं है।

Share This Article