धनबाद में महिला के साथ यौन शोषण, बेटी के साथ बनाना चाहता था संबंध, विरोध करने पर की मारपीट

News Aroma Media
2 Min Read

धनबाद : ज़िले के गांधी नगर इलाके की एक महिला के साथ यौन शोषण करने के बाद उसकी जमकर पिटाई करने का मामला प्रकाश में आया है।

मामले की प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज की गयी है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है। हालांकि वह अभी तक फरार है।

बताया जा रहा है कि प्रेम नगर जोड़ाफाटक निवासी रंजीत कुमार साव जोड़ाफाटक में शारदा आर्ट प्रिंटिंग प्रेस चलाता है।

विरोध करने के बाद वह रंजीत से दूरी बनाने लगी

महिला का पति उसका काम करता था। महिला का पति जब बीमार रहने लगा तो रंजीत महिला के घर जाने लगा।

इस दौरान उसने कर्मी की पत्नी से नजदीकी बढ़ा कर उसके साथ आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस फोटो व वीडियो के दम पर उसने महिला का यौन शोषण करना शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि इस दौरान उसने उसका गर्भपात भी कराया।

बताया कि एक दिन रंजीत ने उसकी बेटी के साथ संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की, जिसका विरोध महिला ने कर दिया। विरोध करने के बाद वह रंजीत से दूरी बनाने लगी।

रंजीत उसे केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है

इस माह पांच अप्रैल को रंजीत ने उसे कुछ जरूरी काम कह कर जोड़ाफाटक स्थित अपने प्रेस में बुलाया।

वहां रंजीत साव उसे अपने एक दोस्त के साथ संबंध बनाने को कहने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो रंजीत साव ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

महिला ने आरोप लगाया है कि रंजीत साव उसे केस उठाने की धमकी भी दे रहा है। रंजीत उसे केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।

Share This Article