लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में शनिवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 और 2021-22 के लिए लाभुकों के चयन और वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजना के चयन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई।
बैठक में लाभुकों के चयन पर उपायुक्त ने निदेश दिया कि योजना संबंधी गाईडलाइन में अहर्ता के अनुसार प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी करें।
उनमें से जो आवेदन पहले प्राप्त हुए उस क्रम अनुसार लाभुकों का चयन करें। बाकी बचे आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाय।