EID पर लोहरदगा में ड्रोन से निगरानी

Central Desk
1 Min Read

लोहरदगा: ईद त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिले में पांच जोन बनाए गए है।

प्रत्येक जोन में डीएसपी स्तर के अधिकारी पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखेंगे। यह बाते एसपी आर राम कुमार ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि ईद त्योहार के मद्देनजर जिले को पांच जोन में बांटा गया है, जिसमें लोहरदगा शहर के अलावे सेन्हा व भंडरा, कुडू और कैरो, बगडू और किस्को तथा हिरही सहित आस पास के नौ गांव शामिल हैं।

उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

सभी जोन में ड्रोन और वीडिओ कैमरा से निगरानी की जाएगी। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

एसपी ने बताया कि बनाए गए पांच जोन में डीएसपी स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इनके साथ प्रत्येक जोन में एक एक मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा स्टैटिक पार्टी, क्यूआरटी पार्टी तथा पेट्रोलिंग पार्टी को भी लगाया गया है।

एसपी ने बताया कि ईद त्योहार के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीपीओ बीएन सिंह, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद, ओम प्रकाश, नवल कुजूर, प्रदीप कच्छप, उपेन्द्र रावत, बेनिडिक मरांडी पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे।

Share This Article