लोहरदगा: हजारों सिर सजदे में झुके। दुवाओं में उठे हाथों ने अमन चैन व खुशहाली मांगी।
फिर शुरू हुआ गले मिलने का दौर। ईदगाह में पढ़ी गए नमाज के बाद बधाईयों का दौर शुरू हो गया।
मंगलवार सुबह से ही सुंदर परिधानों में सजे हर उम्र के लोग ईदगाह तथा मस्जिदों में पहुंचने लगे थे।
नमाजियों की भीड़ से मेले जैसा दृश्य उपस्थित हो गया था। ईंदगाह से लौटकर मिठी सेवइयों तथा बधाई देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया, जो देर शाम तक चलता रहा।
मोबाइल फोन से भी लोगों ने एक दूसरे को ईद की शुभकामनाएं दी। अन्य धर्मावलम्बियों ने भी ईद की बधाई दी।
विभिन्न संगठनों ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। सभी धर्मों के लोगों ने शिरकत कर आपसी भाईचारे को मजबूत किया। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी ईद की धूम रही।
ईद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर लोहरदगा अंजुमन इस्लामिया सदर हाजी अफसर कुरैशी व अन्य ओहदेदारों ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा आम नागरिकों का आभार जताया।
सुरक्षा के थे कडे बंदोबस्त
ईद उल फितर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे। ईदगाह सहित विभिन्न मस्जिदों एवं चौक-चौराहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।
ईदगाह मैदान में अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर एवं सदर थाना प्रभारी सहित काफी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे।
ईदगाह मैदान में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।