रामगढ़: रामगढ़ जिले में ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंगलवार को सबसे पहले ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई।
इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। शहर के नईसराय, गोलपार, सौदागर मुहल्ला, न्यू बस स्टेंड, दूसाद मोहल्ला, मनुआ, फुलसराय, हेसला आदि के मस्जिद एव इदगाहों में शांतिपूर्ण रूप से ईद की नमाज अदा की गई।
ईद के नमाज के दौरान देश में अमन चैन, महामारी और खुशहाली की दुआ मांगी गई। कोरोना की वजह से दो सालो के बाद लोग एक दूसरे से गले मिले और एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दिया।
बच्चो में ईद को लेकर उत्साह का माहौल था। त्योहार को लेकर जिला पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
ईद की सेवई में घुली खुशी की मिठास
इस बार की ईद की सेवई में खुशी की मिठास खुली हुई थी। दरअसल पिछले दो वर्षों में ईद जैसा बड़ा त्यौहार लोगों को अपने घरों में ही मनाना पड़ा था।
ना तो सामूहिक तौर पर नमाज अदा की गई थी और ना ही लोग एक दूसरे से खुलकर गले मिल पाए थे।
यह सब कोरोना महामारी की वजह से लोगों को झेलना पड़ा था। सबसे बड़ी बात यह थी कि ईद की सेवई सिर्फ मुस्लिम भाइयों के घर में ही नहीं, बल्कि हिंदू भाइयों के घरों में भी यह एक जायके के रूप में प्रस्तुत किया जाता था।
पिछले दो वर्षों में यह परंपरा भी अधूरी रह गई थी। इस बार कोई पाबंदी नहीं होने की वजह से ईद की खुशी को लोगों ने अपने दोस्तों और प्रिय जनों के साथ साझा किया है।