लातेहार में पुलिस और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ , जंगल का फायदा उठाकर भागे

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत दोकर जंगल में पुलिस और झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हुई।

मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड जनमुक्ति परिषद के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के दोकर जंगल में छुपे हुए हैं।

सूचना पर पुलिस ने टीम बनाकर उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाई। पुलिस जैसे ही जंगल में पहुंची वैसे ही उग्रवादी पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग आरंभ कर दिए।

उग्रवादियों के द्वारा इन दिनों इस इलाके में चहल कदमी की जा रही है

जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। लगभग आधा घंटा तक मुठभेड़ के बाद उग्रवादी खुद को कमजोर पड़ता देख जंगल का लाभ लेकर भाग गए।

मुठभेड़ के बाद पुलिस के द्वारा जंगल में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान उग्रवादियों के दैनिक उपयोग की कई वस्तुएं बरामद हुई।

- Advertisement -
sikkim-ad

उल्लेखनीय है कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में संचालित कोलियरी तथा कोयला साइडिंग से लेवी वसूलने के लिए उग्रवादियों के द्वारा इन दिनों इस इलाके में चहल कदमी की जा रही है ।

Share This Article