लातेहार: जिले बालूमाथ थाना क्षेत्र के दोकर जंगल में शुक्रवार को पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
आधे घंटे तक इस मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग निकले। इस दौरान दोनों तरफ से 50 से 60 राउंड गोलियां चलने की सूचना हैं।
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जंगल में तलाशी अभियान चलाकर नक्सलियों का रोजाना का कई सामान बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमठ थानाक्षेत्र के लक्कीपुर दोकर गांव में जेजेएमपी के उग्रवादियों का जमावड़ा है।
बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है
कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसके आधार पर पुलिस ने चार अलग-अलग टीमों का गठन किया और टीमों को गंतव्य के लिए रवाना किया।
तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही पुलिस जंगल में पहुंची तो पुलिस को आते देख उग्रवादियों ने फायरिंग कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन उग्रवादी जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले।
मुठभेड़ में बालूमाथ थाने के पूर्व पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, पूर्व थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार महतो, पुलिस उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे। बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।