खूंटी: सायको थाना क्षेत्र के गड़मड़ा गांव में बुधराम हस्सा से ढाई लाख रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को एक आरोपित हिंदू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।
उसके पास से एक पिस्टल और चार कारतूस के अलावा उसकी निशानदेही पर लूटे गये 40500 रुपये और एक मोबाइल बरामद किया गया है।
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सायको थाना क्षेत्र के कूड़ापूर्ति गांव से गिड़ूम जानेवाले रास्ते में कुछ व्यक्ति लूटपाट की योजना बना रहे हैं।
इस घटना में हिंदू मुंडा भी शामिल था
सूचना के आलोक में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की और एक व्यक्ति हिंदू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया।
एसडीपीओ ने बताया की गड़ामड़ा गांव के बुधराम हस्सा से सिरकापीड़ी बुचुगडीह रोड पर ढाई लाख रुपये की लूट हुई थी।
इस घटना में हिंदू मुंडा भी शामिल था। एसडीपीओ ने बताया कि बुधराम हस्सा का फुफेरा भाई सलगाजोला गांव निवासी दागु नाग उर्फ दागु मुंडा ने ही अपने चार अपराधकर्मी साथियों के सहयोग से लूट की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपित कूड़ापूर्ति थाना सायको का रहने वाला है। सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।