रांची: सदर अस्पताल में तीन महीनों के अंदर ही आंखों से संबंधित परेशानियों की सर्जरी शुरु हो जाएगी।इसके लिए अलग से ओटी तैयार किया जाएगा।
ओटी के लिए जल्द ही नई मशीनों की खरीदारी की जाएगी। ओटी के लिए जरुरी मशीनों क खरीदारी के लिए सुची भी तैयार कर ली गयी है।
दो से तीन दिनों के अंदर टेंडर भी निकाला जाएगा। जानकारी के अनुसार एमपी एलईडी फंड से खरीदारी की जानी है।
सर्जरी की भी सुविधा होने से रेफरल केस कम होंगे
इसके बाद सदर अस्पताल में रेटिना को छोड़कर आंखों की सभी तरह की सर्जरी शुरू हो जाएगी। यहां कैटरेक्ट सर्जरी से लेकर ग्लूकोमा सर्जरी के साथ टेरिक्यूम सर्जरी व कॉर्निया से संबंधित सभी तरह की सर्जरी, कॉर्निया रिपेयर होगी।
सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार की माने तो सदर अस्पताल में सर्जरी शुरू होने से रिम्स से भी बेहतर सुविधाएं स्वच्छ वातावरण के साथ मरीजों को मिलेगी।
आयुष्मान से बगैर किसी खर्च के बड़े-बड़े ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे।सदर अस्पताल में पूर्व से नेत्र ओपीडी संचालित है, सर्जरी की भी सुविधा होने से रेफरल केस कम होंगे।