कोडरमा: दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक समुदाय विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक नारेबाजी करने व सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर भ्रामक मैसेज पोस्ट करने के मामले में कोडरमा पुलिस की ओर से 9 लाेगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कोडरमा थाना के सहायक अवर निरीक्षक मो. इसराफिल की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि 12 अप्रैल को रात करीब 8 बजे राजागढ़ कोडरमा का दुर्गा पूजा का प्रतिमा विसर्जन जुलूस पहुंचा था।
जहां जुलूस मे शामिल सभी लोग एक समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।