गुमला: जिले में मेन रोड मधुबाला गली स्थित एनेक्ससिटी कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान में गुरुवार की देर रात आग लग गई ।
की घटना में दुकान में रखे सभी कपड़े जलकर राख हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग कैसे लगी यह कहना मुश्किल है
दुकान के संचालक मोहम्मद अजमत ने बताया कि घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ईद के त्यौहार को देखते हुए कई ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े स्टॉप किए थे।
देर रात दुकान में आग लगने की सूचना मिली जब वह भागकर पहुंचे तो देखा कि दुकान में आग लग गई है।
संचालक ने बताया कि दुकान में आग कैसे लगी यह कहना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि वह बिजली का पावर काट कर दुकान बंद कर अपने घर गए थे।