बोकारो सेक्टर 4 में रुई की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: सेक्टर 4 मोड़ स्थित एक रूई दुकान में रविवार की देर रात आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखे लाखों के समान जल गये। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।

लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

आग कैसे लगी है इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन कहा जा रहा है कि वहां पर कोई व्यक्ति सिगरेट पी रहा था, जिसकी चिंगारी से दुकान में आग लग गई।

आग लगने से लाखों का रखा सामान जलकर खाक हो गया

आस-पास के लोगों का कहना है कि दुकान के पीछे लोग देर रात तक गांजा और सिगरेट पीते रहते हैं। उससे ही आग लगी होगी। कुछ दिन पहले सिटी सेंटर के रुई दुकान में भी आग लगी थी। यह आग सिगरेट की चिंगारी से लगी थी।

दुकानदार ने बताया है कि आग लगने से लाखों का रखा सामान जलकर खाक हो गया। उसने बताया कि दुकान में रखे रुई, सोफा, पर्दा सहित अन्य सामान पूरी तरह से जल गये, जिससे उन्हें करीब चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article