रांची में एक युवती से पांच युवकों ने किया गैंगरेप, एक गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के कांके रोड इलाके में रातू रोड इलाके की एक युवती से पांच युवकों ने गैंगरेप किया। युवती सुखदेव नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। विरोध करने पर मारपीट भी की गई।

घटना दस मार्च की है। इस संबंध में गोंदा थाने में पांच पर केस दर्ज कराया गया है।

जिनपर एफआईआर हुई है उनमें राहुल कुमार, मोहन कुमार, अनुकूल कुमार, पंडित जी व करण कुमार शामिल हैं। मोहन युवती का मित्र भी है। पुलिस ने करण को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि पिछले एक वर्ष से मोहन के साथ रह रही थी।

मोहन 10 मार्च को उसे अपने साथ लेकर मिसिर गोंदा स्थित दोस्त करण कुमार के घर ले गया। वहां पहले से करण, राहुल, अनुकूल और पंडित जी नामक युवक मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक कमरे में बैठाकर सभी बगल के कमरे में पार्टी करने लगे। थोड़ी देर बाद करण कमरे में आया और मारपीट करते हुए जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद प्रेमी मोहन समेत अन्य 4 आरोपियों ने भी बारी-बारी से दुष्कर्म किया।

दुष्कर्म के बाद सभी आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि किसी को कुछ बताएगी तो अन्य कई लड़कों को बुलाकर दुष्कर्म करवा देंगे।

वहां से युवती किसी तरह खुद घर पहुंची। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर करण को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस फरार अन्य 4 आरोपियों की गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। आज मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज होगा।

Share This Article