रांची: पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है।
पत्र के जरिए उन्होंने यूक्रेन एवं रूस से पढ़ाई अधूरी छोड़कर झारखंड लौटे छात्रों की पढ़ाई की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया है ।
उन्होंने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि इन छात्रों को उनके द्वारा खर्च की गई टिकट की राशि दी जाएगी, लेकिन अबतक यह राशि उन्हें नहीं दी गयी।
साथ ही उनके अधूरे पढ़ाई के संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इन छात्र छात्राओं के पढ़ाई के बारे में सरकार जल्द निर्णय ले।