सरायकेला तेलीसाई गोलीकांड मामले चार गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेज गया

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: सरायकेला पुलिस ने बीते 17 मई की रात तेलीसाई में हुए गोलीकांड (Shooting) मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपितों में चंदन महतो, गोपाल महतो, गुरु प्रसाद महतो और रोनित भोल शामिल हैं।

पुलिस ने गिरफ्त में आए चंदन महतो के पास से एक देशी कट्टा, चार कारतूस और दो मोबाइल, जबकि गोपाल महतो के पास से एक देसी कट्टा और चार गोली बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि सभी ने गुनाह कुबूल कर लिया है

गुरु प्रसाद महतो के पास से दो गोली और मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। रोनित के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है। घटनास्थल से खोखा भी बरामद हुआ है।

एसपी आनंद प्रकाश ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि घटना के 24 घंटे के भीतर प्रोफेशनल तरीके से पुलिस ने कांड का उद्भेदन कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि सभी ने गुनाह कुबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि वारदात का उद्देश्य लोगों के बीच दहशत फैलाना तथा वर्चस्व कायम करना था।

Share This Article