बोकारो गणपति ज्वेलर्स में हुए लूट मामले में चार गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: सेक्टर चार सिटी सेंटर के हर्षवर्धन प्लाजा स्थित एक सर्राफा दुकान में रविवार को दिनदहाड़े हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

वारदात दोपहर करीब सवा तीन बजे की है। गणपति ज्वेलर्स में पल्सर और स्प्लेंडर से आए चार बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया।

बदमाशों ने हथियार के बल पर एक-एक करके सारे आभूषण और काउंटर में रखी नकदी लूट ली। हालांकि, लॉकर में रखे सामान अपराधी नहीं ले जा सके।

बढ़ाते हुए त्वरित कार्रवाई कर चारों अपराधियों को धर दबोचा

दुकान की मालकिन निशा अग्रवाल ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सेक्टर चार पुलिस एवं सिटी सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए त्वरित कार्रवाई कर चारों अपराधियों को धर दबोचा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article