गिरिडीह : गैस सिलेंडर फटने से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: नगर थाना क्षेत्र के बरवाडीह स्थित गाजीनगर मोहल्ला में बुधवार शाम राशन की दुकान में गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) ब्लास्ट होने से आग लग गई, जिसमें कई लाख का समान जलकर राख हो गया। हादसे में दो व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल लाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संजय राणा व नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदल बल अग्निशामक वाहन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।

बगल की कई दुकानें भी आग के कारण क्षतिग्रस्त हुई

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि मोहम्मद मंजूर घर में राशन दुकान चलाता है।

दुकान में गैस सिलेंडर के अलावा पेट्रोल रहने के कारण आग काफी तेजी से फैलने लगी, जिससे दुकान का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही बगल की कई दुकानें भी आग के कारण क्षतिग्रस्त हुई।

अगल-बगल के दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। दुकानदार मोहम्मद मंजूर फिलहाल फरार है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article