देवघर: बिहार के बेतिया जिले के चपरिया थाना क्षेत्र से अगवा युवती को देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के बंधा मोहल्ला स्थित एक घर से बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
लापता युवती की मां के बयान पर चपरिया थाने में अपहरण का मामला दर्ज था। युवती पिछले 15 अप्रैल से लापता थी। मां ने बयान में कहा था कि बेटी 15 की सुबह शौच करने निकली थी उसके बाद लौटकर नहीं आई।
आरोप था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे अगवा कर लिया। वहीं युवती के मोबाइल लोकेशन व उसके द्वारा किए एक वायरल वीडियो के आधार पर बेतिया जिला की पुलिस ने देवघर नगर थाना पुलिस से संपर्क किया।
नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी कर युवती को बंधा मोहल्ला स्थित एक घर से बरामद किया।
पुलिस ने इस सिलसिले में मोहनपुर थाना क्षेत्र के दोमुहान गांव निवासी रवि शंकर व पायल उर्फ बबीता देवी को गिरफ्तार कर बेतिया पुलिस को सौंप दिया।
जांच जारी है…
युवती का कहना है कि वह बेतिया में अपने घर के पास थी इस बीच ये लोग आए और स्टेशन का पता पूछने लगे। बात करने के दौरान इन लोगों ने उसे बेहोश कर दिया।
होश आने पर वह खुद को यहां के बंधा मोहल्ला स्थित एक कमरे में पाई। वहीं आरोपित पायल का कहना है कि वह यू टयूब पर एक चैनल चलाती है।
चैनल पर नाच गाना रिकार्ड कर डालते हैं। युवती ने उससे फोन पर कर कहा था कि वह पटना में है। फिर उसे वह पटना से काम दिलाने देवघर ले आई।
हालांकि पायल ने स्वीकार किया कि युवती उसके साथ आई लेकिन उसके स्वजनों को सूचना नहीं दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार चैनल की आड़ में असल में कुछ और ही खेल चल रहा था। जांच जारी है।