धनबाद: सुदामडीह थाना क्षेत्र के नगीना बाजार से एक युवती के साथ छेड़खानी और मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के परिजनों ने बताया कि हमारे घर में शादी का माहौल है। घर में मेहमान आए थे।
उसी वक्त बगल के ही तीन युवक रवि भुइयां, मुकेश भुइयां, सौरभ कुमार ने शराब के नशे में धुत होकर मेरी बेटी को जबरन उठाकर ले जाने लगा और छेड़छाड़ करने लगा। इसका विरोध हम लोगों ने किया तो हमारे पूरे परिवार की महिलाएं व पुरुष के साथ मारपीट की गई।
वह लोग आर्मी का धाैंस दिखा कर कहा कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। मेरा जो मन में आएगा वह करेंगे।
जब पूरे मुहल्ले और घर के लोगों ने एक साथ विरोध शुरू किया तो युवक अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
फिलहाल युवक फरार बताए जा रहे हैं
इस घटना की सूचना युवती के परिजनों ने सुदामडीह थाने को दे दी है। सुदामडीह पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं सुदामडीह थाने के पीएसआई ने कहा कि मामला छेड़खानी का है। यहां आने पर हम लोगों ने भी सही पाया उक्त युवकों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल युवक फरार बताए जा रहे हैं।