गुमला: गुमला थाना क्षेत्र के अरमई नेवाटोली निवासी इंदु टाना भगत की 17 वर्षीय पुत्री होलिका टाना भगत ने सोमवार को अपने ही दुपट्टा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक छात्रा एसएस प्लस टू हाई स्कूल में इंटर की छात्रा थी।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता इन्दु टाना भगत पत्नी संग काम करने के लिए घर से निकले थे।
शोर मचाते हुए परिजनों को बुलाया
कुछ ही देर में इंदु टाना भगत की बड़ी बेटी रेशमा ने फांसी के फंदे से लटकी होलिका को देखी और शोर मचाते हुए परिजनों को बुलाया।
परिजनों ने तत्काल फांसी के फंदे से छात्रा को उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।