गुमला में मिली संदिग्ध हालात में युवती की लाश, हत्या का आरोप

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: जिले के बसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केमताटोली गांव में गुरुवार की सुबह संदिग्ध हालात में हेमा (19) का शव मिला। युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है।

बताया गया है कि बोंडेकेरा बगीचाटोली निवासी हेमा तोपनो का प्रेम प्रसंग केमताटोली निवासी अनिमेष डुंगडुंग (22) से चल रहा था।

वह तीन महीने से युवक के यहां केमताटोली में ही रह रही थी। युवती ने परिजनों के मुताबिक बुधवार दोपहर अनिमेष ने फोन पर बताया कि वह काम करने गया था।

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है

इसी बीच हेमा ने खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने के बाद परिजन वहां पहुंचे। हेमा का शव जमीन पर पड़ा हुआ था।

बसिया थाना के एसआई प्रदीप रजक भी केमताटोली पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। युवती के परिजनों ने इस संबंध में लिखित आवेदन बसिया थाना में दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि, हेमा के पिता रामजियन तोपनो, चाचा साउ तोपनो, चाची नैपी तोपनो समेत अन्य परिजनों ने अनिमेष के ऊपर हेमा के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article