रांची: राजधानी रांची के कांके थाना पुलिस ने किराना दुकान के आड़ में अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित का नाम अरुण कुमार केसरी बताया गया है। वह कांके थाना क्षेत्र के बोडेया का रहने वाला है।
उसके पास से 192 केन वियर, स्टर्लिंग रिजर्व 12 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व 05 बोतल (750 एमएल) – 08 बोतल (375 एमएल), मैकडोनाल्ड-56 बोतल (180 एमएल), मैकडोनाल्ड 08 बोतल (375 एमएल), मैक डोनाल्ड-03 बोतल (750 एमएल), मैजिक मुमेन्ट-18 बोतल (150 एमएल),इम्पीरियल ब्लू-15 बोतल (180 एमएल) इम्पीरियल ब्लू-12 बोतल (975 एमएल), बकाडी ब्लैक-03 बोतल (180 एमएल),रॉयल चैलेन्जर-03 बोतल (180 एमएल), रॉयल स्टेज-04 बोतल (375 एमएल) आपटर डार्क-03 बोतल (180 एमएल)और किंग फिसर-07 बोतल (650 एमएल) बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना पर बोडेया में अरुण केसरी के किराना दुकान में कांके थाना प्रभारी बृज कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने छापेमारी की।
उनकी निशानदेही पर उसके दुकान के बने गोदाम से शराब बरामद किया गया।
छापेमारी टीम में अभिजीत कुमार, रिशु कुमार, दिलेश्वर कुमार, विभाष कुमार, भगवान पासवान और संतोष कुमार शामिल थे।