गिरिडीह: झारखंड पुलिस और CRPF ने संयुक्त अभियान चलाकर भाकपा माओवादी संगठन के हार्डकोर नक्सली जीतलाल मरांडी को दबोच लिया है।
उसकी निशानदेही पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के बारडोंगा गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादियों का रसद जब्त किया गया है।
बताया गया है कि एसपी अमित रेनू को मिली गुप्त सूचना पर एएसपी गुलशन तिर्की के नेतृत्व में पुलिस और सीआरपीएफ को यह सफलता बुधवार की अहले सुबह मद्युक्न थाना क्षेत्र में मिली।
फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है
जीतलाल ने एएसपी गुलशन को जानकारी दी थी कि बरदोंगा गांव में इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा दस्ते के कई नक्सली बैठक कर रहे हैं।
इसके बाद एएसपी के नेतृत्व में पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही कई अन्य नक्सली फरार होने में सफल रहे।
गिरफ्तार नक्सली जीतलाल मरांडी निमियाघाट थाना इलाके का रहने वाला है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।