रांची खेलगांव में राष्ट्रीय कुश्ती में हरियाणा तीन वर्ग में चैंपियन बना

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के खेलगांव स्थित शहीद गणपत राय स्टेडियम में होटवार में आयोजित राष्ट्रीय अंडर 17 सब जूनियर और सीनियर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई।

पांच दिन तक चली इस प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ने तीन वर्ग में टीम चैंपियनशिप हासिल की है। वहीं दूसरी ओर दो वर्गों में एसएससीबी और एक वर्ग में दिल्ली की टीम विजेता बनी।

प्रतियोगिता के आखिरी दिन फेडरेशन कप के महिला वर्ग में हरियाणा 230 अंक हासिल कर शीर्ष पर रहा। इस वर्ग में दिल्ली की टीम 148 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

तीसरे स्थान पर रही उत्तर प्रदेश की टीम ने 144 अंक प्राप्त किए। मंगलवार को फेडरेशन कप के महिला वर्ग में छह स्वर्ण पदकों के लिए मुकाबला हुआ।

सर्विसेज (एसएससीबी) की टीम ने फेडरेशन कप के दो वर्ग में टीम चैंपियनशिप अपने नाम की

इसमें तीन स्वर्ण पदक हरियाणा के पहलवानों ने जीते। 55 किलो वर्ग में अंतिम, 65 किलो में भातेरी और 72 किलो में आरजू ने हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इससे पहले हरियाणा ने इससे पहले अंडर 17 बालक वर्ग की ग्रीकोरोमन और फ्री स्टाइल कैटेगरी में भी टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी।

सर्विसेज (एसएससीबी) की टीम ने फेडरेशन कप के दो वर्ग में टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में 198 और ग्रीकोरोमन स्पर्द्धा में 190 अंक के साथ एसएससीबी विजेता बना।

इसके अलावा सब जूनियर बालिका फ्रीस्टाइल में 190 अंक के साथ दिल्ली की टीम विजेता बनी थी।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य के खेलमंत्री हफीजुल हसन और विशिष्ट अतिथि विधायक सीपी सिंह ने पदक विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किए।

मौके पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सह सांसद बृज भूषण शरण सिंह, झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह और महाससिच रजनीश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article