हजारीबाग : चट्टीबरियातू परियोजना कोल माइंस की रखी गई आधारशिला

News Aroma Media
2 Min Read

हज़ारीबाग: एनटीपीसी चट्टीबरियातु कोयला खनन परियोजना का भूमि पूजन सोमवार को एनटीपीसी (NTPC) महाप्रबंधक एसके सिन्हा, सैकड़ों भुरायतों की मौजूदगी में किया गया।

मौके पर केरेडारी एवं चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना प्रमुख एस.के सिन्हा ने चट्टीबरियातु कोल माइंस की आधारशिला रखी।

उक्त चट्टी बरियातु माइंस से प्रति वर्ष सात मिल्यन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित है। चट्टी बरियातु खदान के कोयला से बिहार मे स्थित बाढ़ पावर प्लांट की कोयला आपूर्ति की जानी है।

चट्टी बरियातु कोयला खदान के माइनस विकास संचालक (एम.डी.ओ)के लिए ऋत्विक और एएमआर कंपनी को कॉंट्रैक्ट दिया गया है।

ग्रामीण लोगों के सहयोग से कोयला खदान खनन कार्य आरंभ किया गया है

भारतीय कोयला खनन इतिहास में पहली बार, इन कोयला ब्लॉकों से रेलवे साइडिंग तक कोयले को निकालने के लिए कन्वेयर वेल्ट का निर्माण किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह कार्य एलएंडटी कंपनी को सौंपा गया है और कार्य प्रगति पर है।इस खदान में कोयले की उपलब्धता के अनुसार इसकी अवधि 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस परियोजना को आरंभ करने के लिए एनटीपीसी को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। लगातार 10 वर्ष की मशक्कत के बाद अंततः परियोजना को हरी झंडी मिल ही गई।

परियोजना प्रमुख श्री सिन्हा एवं समस्त अधिकारियों व ग्रामीण लोगों के सहयोग से कोयला खदान खनन कार्य आरंभ किया गया है।

Share This Article