लोहरदगा मतगणना स्थल पर उमड़ी लोगों की भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: लोहरदगा जिले में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की मतगणना कृषि उत्पादन बाजार समिति में निर्धारित समय पर शुरू हो गयी है।

यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी आर रामकुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मतगणना स्थल पर पहुंचे हुए हैं।मतगणना स्थल पर उम्मीदवारों एवं समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वही मतगणना को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कर्मियों की जो प्रतिनियुक्ति की गई है उस पर भी लगातार नजर रखी जा रही है।

मतगणना स्थल के बाहर खड़े समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Share This Article