रांची: चान्हो थाना क्षेत्र में पति ने आपसी विवाद में मंगलवार को अपनी पत्नी सावित्री देवी की सिलवट से मारकर हत्या कर दी।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक आरोपित पति रमेश महली मूल रूप से लातेहार जिला के चंदवा का रहने वाला है। वह चान्हो स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। इसी दौरान पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ।
इसके बाद आक्रोशित होकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति मौके से फरार हो गया, पुलिस आरोपित पति के तलाश में संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।