गुमला में अवैध रुप से भारी मात्रा में जमा किया गया बालू जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

गुमला: जिला प्रशासन के निर्देश पर सिसई प्रखंड में बुधवार को अवैध बालू कारोबारियों (Illegal Sand Traders) के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध रूप से भंडारण किये गए दर्जनों जगह बालू भंडारण को जब्त किया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से बौखलाए बालू कारोबारियों ने गांव के महिला पुरूष को उकसा कर नागफेनी पतिया मोड़ के समीप एनएच-43 (NH-43) सड़क जाम करने का प्रयास किया।

समय रहते प्रशासन ने बल का प्रयोग करते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया।

सड़क जाम का प्रयास होने के बाद विधि व्यस्था को लेकर प्रशासन ने सिसई, गुमला थाना के अलावे गुमला जिला बल के 80 अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर तैनात किया, जिसमें महिला पुलिस भी शामिल थी।

Share This Article