बोकारो में सड़क पर सरपट दौड़ती इलेक्ट्रिक स्कूटी धू-धू कर जली, दो सवार युवकों ने भागकर बचाई जान

Central Desk
2 Min Read

बोकारो: आसमान पर पहुंचती पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच बैट्री से सरपट दौड़ने वाले वाहनों का क्रेज लोगों में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।

बाजार में विभिन्न कंपनियों ने अपने-अपने वाहन बाजार में उतार भी दिए हैं। इसमें चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहन तक शामिल हैं।

हालांकि दूसरी ओर इन वाहनों में आ रही दिल दहला देने वाली समस्याओं को लेकर लोग चिंतित भी है।

ऐसे ही एक खबर झारखंड के बोकारो जिले से आई है। जहां पर रविवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक धू-धू कर जल उठी।

इतना ही नहीं आग लगते ही उसमें जोरदार धमाका भी हो गया। इससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि स्कूटी सवार शख्स ने वहां से भाग किसी तरह अपनी आन बचाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैट्री के कारण स्कूटी में लगी आग

इस बीच लोगों ने किसी तरह स्कूटी में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक स्कूटी पूरी तरह राख में तबदील हो चुकी थी।

बताया जा रहा है कि बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर नंबर तीन में दो युवक इलेक्ट्रिक स्कूटी से जा रहे थे। इसी बीच स्कूटी धू-धू कर जलने लगी।

इससे पहले स्कूली से धुआं निकलता और आग देखकर वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों युवकों को आग करते हुए स्कूटी से उतरने को कहा तो दोनों स्कूटी छोड़ भाग खड़े हुए।

उनके उतरते ही आग की लपटें विकराल हो गई और जोरदार धमाके के साथ स्कूटी के पुर्जे आग के साथ तितर-बितर हो गए। एक मैकेनिक ने बताया कि बैट्री के कारण स्कूटी में आग लगी है।

Share This Article