धनबाद: सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित दुकानदारों ने गुरुवार को धनबाद जिला दलित सेना के बैनर तले विनोद बिहारी चौक के समीप सड़क पर जाम लगाकर धरना दिया।
धरना का नेतृत्व कर रहे हैं दलित सेना के अध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान ने कहा कि विश्व बैंक के द्वारा अनुदानित आठ लेन सड़क निर्माण में विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर प्रोत्साहन राशि मुहैया कराई गई थी लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण विस्थापितों को छोड़ दूसरे लोगों को प्रोत्साहन राशि दे दी गई।
अनिश्चित काल के लिए रोड जाम
उन्होंने कहा कि करीब 35 परिवार विस्थापित हुए हैं, जिन्हें आज तक राशि नहीं मिली है।
इसको लेकर जिला प्रशासन के समक्ष कई बार गुहार लगाई गई है लेकिन ना तो जिला प्रशासन सुन रहा है और ना ही भू-अर्जन पदाधिकारी।
उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो अनिश्चित काल के लिए रोड जाम कर धरना देने का काम किया जाएगा।