जमशेदपुर: शेयर ब्रोकर आनंद राव ने गोविंदपुर की एक महिला को अपना शिकार बनाया है।
इस बार गोविंदपुर विवेकानंद गार्डेन निवासी के शारदा से उसने 6 लाख की ठगी कर ली है। के शारदा के बयान पर गोविंदपुर थाना में केस दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके उनके बैंक में राशि जमा थी। उस राशि को म्यूचुअल फंड में ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर आनंद राव नामक व्यक्ति ने पहले छह लाख रुपये अपने बैंक के खाते में ट्रांसफर करा लिया गया और उसके बाद राशि लेकर वह फरार हो गया। पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
दोस्ती कर कैमरा ठगने वाले गिरोह
बागबेड़ा में दोस्ती कर कैमरा ठगने वाले गिरोह ने एक और घटना को अंजाम दिया है। इस गिरोह ने इस बार शिव नारायण को शिकार बनाया है जो परसूडीह का निवासी है।
पहले तो फोन पर दोस्ती की फिर कैमरा का स्टैंड खरीदने के बहाने कैमरा देखने के लिए लिया उसके बाद उसे लेकर फरार हो गया।
मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है। शिवनारायण ने कैमरा स्टैंड के लिए उसने विभिन्न साइट में एड डाला था। उसी के चक्कर में घटना हुई।