जमशेदपुर: MGM थाना क्षेत्र से नाबालिग को पड़ोस में काम करने वाला मजदूर लेकर फरार हो गया।
घटना 28 अप्रैल की है। इस संबंध में एमजीएम थाना में नाबालिग के परिजनों के बयान पर रॉकी शर्मा, विक्की शर्मा, राणा प्रताप, रॉकी की माता-पिता के खिलाफ नाबालिग का अपहरण करने का मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपी एक-दूसरे के रिश्तेदार हैं।
नाबालिग से दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ने के बाद 28 अप्रैल को भगा ले गया
पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर गालूडीह के जोड़सा में छापेमारी कर रॉकी को गिरफ्तार किया। रॉकी के घर से नाबालिग को भी बरामद किया।
रॉकी को जेल भेजने के बाद पुलिस ने नाबालिग की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। फिर कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया।
पुलिस ने बताया- रॉकी नाबालिग के घर के पास पिछले चार माह से काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी नाबालिग से दोस्ती हुई और नजदीकियां बढ़ने के बाद 28 अप्रैल को भगा ले गया।